फेडोरा ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मैथिली भाषा के लिए भी काम शुरू हो गया है और उसके मोटे तौर पर आवश्यक हिस्से किए जा चुके हैं जो कि फेडोरा के संस्थापन को मैथिली में दिखाने के लिए पर्याप्त हैं...शायद हम फेडोरा 10 में मैथिली संस्थापन को देख पाएँ. अनुवाद काम मैं कर रही हूँ और कभी कभार राजेश भी करते हैं जो इस प्रोजेक्ट के कोआर्डिनेटर भी हैं. आप इसके अनुवाद आँकड़ों को
यहाँ देख सकते हैं.
9 comments:
Nice
blog
welcome
संगीता जी,
एक मैथिल होने के नाते मातृभाषा के विकास के प्रति आकर्षण स्वाभाविक है। मैंने "यहाँ" को भी क्लिक किया। शायद इस क्षेत्र में कम जानकारी की वजह से कुछ समझ नहीं पाया। "फेडोरा मैथिली का अनुवाद काम शुरू" के बारे में मुझे कुछ समझाने की कृपा करेंगी।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
वाह बहुत सुन्दर लिखा है। आपका स्वागत है।
नए चिट्ठे के साथ आपका हिन्दी ब्लाग जगत में स्वागत है.... आशा है , आप अपनी प्रतिभा से इसे समृद्ध करेंगे ...हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
स्वागत है आपका..!
अच्छी शुरुवात.
AAPKI RAHEN AASAN HO YAHI KAMNA HAI
Lokxr gS vkidk
शुभास्तु ते पन्थानः . मैं उत्कंठित हूँ
सादर,
आनंदकृष्ण, जबलपुर.
मोबाइल : 09425800818
please visit - http://www.hindi-nikash.blogspot.com
नए चिट्ठे के साथ हिन्दी चिट्ठा जगत में आपका स्वागत है
Post a Comment